• President Ram Nath Kovind to visit Andaman & Nicobar Islands from Feb 26 to March 1
• PM Modi to address the 33rd Convocation of The Tamil Nadu Dr. M.G.R. Medical University at 11 AM, via video conferencing
• PM Modi to deliver the inaugural address at the 2nd Khelo India National Winter Games at around 11:50 AM, via video conferencing
• Union Finance Minister Nirmala Sitharaman to be the Chief Guest of India Aircraft Leasing Summit in New Delhi at 3 PM
• Senior BJP leader & Union Defence Minister Rajnath Singh to address a Public meeting in Balurghat, West Bengal, followed by a roadshow
• Lok Sabha Speaker Om Birla to inaugurate outreach & familiarisation programme for local bodies of Meghalaya & other north-eastern states in shillong
• MoS Social Justice & Empowerment Ramdas Athawale to arrive in Hyderabad to have a meeting with the senior officers of Government of Telangana for backlog appointments of persons belonging to SC/ST Communities & empowerment of persons with disabilities (Divyangjan) in the state along with the chiefs of the different departments
• Karnataka CM Yediyurappa to launch KSRTC parcel & cargo business service at the Vidhana Soudha, Bengaluru
• Secretary, Ministry of Ports, Shipping & Waterways, Dr Sanjeev Ranjan to brief Media on Sessions of Maritime India Summit- 2021 in New Delhi at 12 PM
• Jharkhand Assembly Budget Session to begin with Governor Draupadi Murmu addressing the Members of the house in Ranchi
• A three-day National Theatre Festival( Dastak) to begin in Amritsar
• The 2nd edition of Khelo India Winter Games to begin in Gulmarg
• Death Anniversary of Vinayak Damodar Savarkar
• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 26 फरवरी से 1 मार्च तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दौरे पर
• पीएम मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तमिलनाडु के डॉ. एम.जी.आर. चिकित्सा विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
• पीएम मोदी सुबह करीब 11:50 बजे दूसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में इंडिया एयरक्राफ्ट लीजिंग समिट में मुख्य अतिथि के बतौर होंगी शामिल
• भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद एक रोड शो भी करेंगे।
• उत्तर-पूर्वी राज्यों के स्थानीय निकायों के लिए आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
• केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले हैदराबाद में एससी, एसटी समुदाय के व्यक्तियों की बैकलॉग नियुक्तियों के लिए तेलंगाना सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी लेंगे।
• कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा बेंगलुरु के विधान सौध में के.एस.आर.टी.सी. की पार्सल और कार्गो व्यापार सेवा का शुभारंभ करेंगे।
• पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव डॉ. संजीव रंजन दिल्ली में दोपहर 12 बजे ‘मेरीटाइम इंडिया समिट- 2021’ पर करेंगे मीडिया ब्रीफिंग
• रांची में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र
• अमृतसर में शुरू होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव (दस्तक)
• गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दूसरे संस्करण का होगा शुभारंभ
• विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि