पंजाब के किसान अपनी मांगों के लिए फरवरी से शंभू बाॅर्डर पर मोर्चा लगाकर बैठे हैं। अब किसानों ने पैदल दिल्ली जाने का एलान किया है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे संगठन से जुड़े 100 सदस्य शंभू बॉर्डर से आगे बढ़ेंगे। हरियाणा पुलिस ने इन्हें किसी भी कीमत पर आगे नहीं बढ़ने देगी
उधर, शंभू बॉर्डर पर तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला, अंबाला और सिरसा से किसान पहुंचने लगे हैं। इसके साथ ही चिकित्सा सहायता, रसोई और यातायात प्रबंधन की देखभाल के लिए वालंटियर भी तैनात किए गए हैं। एक दिन पहले हरियाणा सरकार की ओर से शंभू बॉर्डर पर धारा 163 का नोटिस चस्पा किया गया है। इसके तहत पांच और इससे अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर रोक रहेगी।
एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर व खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान संगठनों ने छह मार्च को दिल्ली चलो का आह्वान किया हुआ है। इसके तहत शुक्रवार दोपहर को करीब एक बजे संगठन से जुड़े 100 सदस्य शंभू बॉर्डर से चलने की कोशिश करेंगे। उधर, हरियाणा पुलिस ने इन्हें किसी भी कीमत पर आगे नहीं बढ़ने देगी। ऐसी स्थिति में तनाव की स्थिति बन सकती है।
किसान आंदोलन के चलते शुक्रवार 6 दिसंबर को जिले में सभी निजी व राजकीय स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने फैसला लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी प्रधानाचार्य, स्टाफ और अभिभावकों को सूचित करें कि स्कूलों को 6 दिसंबर को बंद रखा जाए।