पश्चिम बंगाल की मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें बढ़ने लगी है प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन मामला) और कोयला घोटाला मामले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को समन भेजा है। इतना ही नहीं, जांच एजेंसी ने उनकी पत्नी रुजिरा को भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
बनर्जी और उनकी पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी में ऐसी कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों से फंड ट्रांसफर करवाए हैं जो कोयला घोटाले में शामिल रहे हैं। कोयला घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है।
बनर्जी की कंपनी लीप्स एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज LLP के कुछ बैंकिंग ट्रांजैक्शन्स पर सीबीआई और ईडी को शक है। अभिषेक बनर्जी ने ये कंपनी अपनी मां लता के नाम पर बनाई थी। दूसरी कंपनी उन्होंने मार्च 2017 में बनाई थी। इन कंपनियों में उनकी पत्नी, साली और पिता अमित बनर्जी पार्टनर और निदेशक हैं।