नई दिल्ली, 26 अक्टूबर 2024, शनिवार। चंद दिनों पहले ही बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने बिश्नोई समाज से सलमान खान की तरफ से माफी मांगी थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राखी सावंत को यह बोलते हुए देखा जा सकता है, ‘मैं बिश्नोई समाज से माफी मांगती हूं राखी सावंत। प्लीज मेरे सलमान भाई की तरफ से मैं माफी मांगती हूं। माफ कर दो भइया। मेरी भाई सलमान पर बुरी नजर मत रखो।
वो गरीबों का दाता है। इस दौरान राखी हाथ जोड़कर उठक-बैठक भी नजर आ रही है। तो वहीं, अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच बढ़ते विवाद में अब किसान नेता राकेश टिकैत भी कूद पड़े हैं। टिकैत ने काला हिरण मामले को समाज से जुड़ा बताते हुए सलमान खान को सलाह दी है कि उन्हें मंदिर जाकर बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए। टिकैत ने कहा कि यदि सलमान खान ने माफी नहीं मांगी, तो जेल में बंद कोई व्यक्ति कब क्या कर दे, कहा नहीं जा सकता।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए टिकैत ने कहा, यह समाज से जुड़ा हुआ मामला है। सलमान खान को मंदिर जाकर माफी मांग लेनी चाहिए, नहीं तो जेल में बंद आदमी पता नहीं कब टपकवा दे। वहीं, इन दिनों सलमान खान को वाई प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। साथ ही, यह भी बताया जा रहा है कि अब कोई भी शख्स उनके घर के अगल-बगल से भी फोटो नहीं ले सकता है।