9.1 C
Delhi
Sunday, January 5, 2025

नए साल पर गौतमबुद्ध नगर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम।

नए साल पर गौतमबुद्ध नगर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर व 119 सब सेक्टर में बांटा गया है। भीड़भाड़, मॉल व अन्य स्थानों पर सामान्य पुलिस के अलावा, पीएसी और स्पेशल टीम तैनात रहेगी।
नव वर्ष की पूर्व संध्या व विभिन्न संगठनों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए एक जनवरी तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा-163 लागू रहेगी। पुलिस मीडिया सेल की तरफ से कहा गया है कि पूर्व अनुमति के बिना पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का किसी भी सार्वजनिक स्थल पर एकत्र होना या जुलूस निकालना प्रतिबंधित है।सरकारी दफ्तरों के ऊपर व आसपास एक किलोमीटर की परिधि में ड्रोन से शूटिंग करना भी प्रतिबंधित रहेगा। रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर आदि बंद रहेंगे। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नववर्ष की संध्या से लेकर नए साल पर सभी भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे मॉल व बाजारों को चिह्नित किया गया है।
तीनों जोन में आठ डीसीपी, पांच एडीसीपी, 15 एसीपी, 75 निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117 महिला उपनिरीक्षक, 1470 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 473 महिला आरक्षी पुलिसकर्मियों की दिन और रात्रि में ड्यूटी लगाई गयी है। सभी पुलिसकर्मियों की तीनों जोन के डीसीपी उपलब्ध पुलिस बल की आडिटिंग करेंगे। सात कंपनी पीएसी दंगा निरोधक उपकरणों से लैस होकर तैनात रहेगी।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »