बहराइच, 14 नवंबर :
यूपी के बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों पर एक बाघ ने अचानक हमला कर दिया। उन्होंने बाघ से संघर्ष कर अपनी जान बचाई। इस दौरान घायल हुए युवकों को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छानबीन की लेकिन बाघ का पता नहीं चल सका।
यह घटना बिछिया से गिरजापुरी आने वाली सड़क पर हुई। जानकारी के मुताबिक कारीकोट गांव निवासी प्रदीप सिंह और मोहित सिंह बुधवार को बिशुनापुर गांव गए थे। देर शाम वहां से वापस आते समय बिछिया के करीब बाइक सवार युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले से बाइक सड़क पर गिर गई।
बताते हैं कि युवकों ने कुछ देर तक बाघ से संघर्ष कर अपनी जान बचाई। इस दौरान काफी देर बाघ सड़क पर ही मौजूद रहा। किसी तरह दोनों युवक जंगल के बाहर पहुंचे। सूचना पर परिजन उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है।