कुंदरकी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इससे कार में सवार चंदौसी के एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन में फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बताया जाता है कि सभी लोग कार से चंदौसी जा रहे थे। मुरादाबाद-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम डोमघर में तेज रफ्तार टैंकर (कैप्सूल) और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान ही दो लोगों की जान चली गई।
तीसरे घायल को लोगों ने बमुश्किल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। जान गंवाने वालों में बैंक मैनेजर सौरभ श्रीवास्तव, कैशियर दिव्यांशु और अमित निवासी कुशालपुर मुरादाबाद शामिल हैं।
तीनों लोग मुरादाबाद से ड्यूटी करने के लिए चंदौसी जा रहे थे। लोगों ने बताया कि बंदर को बचाने के चलते कार का बैलेंस बिगड़ा। इसके बाद वह सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया।