कौड़ीराम प्रतिनिधि के मुताबिक, बांसगांव के जगदीशपुर ओझौली निवासी राहुल गुप्ता (27) की घर में फंदे से लटकती लाश मिली। उन्होंने पंखे पर साड़ी के सहारे फंदा बनाया था। पिता रामअवध गुप्ता ने बताया कि बेटा सोमवार रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। मंगलवार की सुबह जब देर तक उठा नहीं तो पिता ने दरवाजे को खटखटाया और आवाज दी। अंदर से आवाज न आने पर खिड़की से कमरे में देखा तो शव पंखे पर साड़ी के फंदे से लटका था। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गुलरिहा प्रतिनिधि के मुताबिक, इलाके के हरसेवकपुर नंबर दो टोला दहला निवासी शंभू यादव (35) का मंगलवार सुबह घर में फंदे से लटकता शव मिला। उसने साड़ी का फंदा बनाकर कुंडे से लगाया था। घरवालों ने बताया कि मंगलवार दिन में 11 बजे शराब पीकर आया और पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा तो पत्नी ने मना किया। इसके बाद मारपीट किया और फिर उसने फंदा लगा लिया।
गीडा प्रतिनिधि के मुताबिक, इलाके के नौसड़ के पास स्थित बहरामपुर दक्षिणी में राप्ती नदी के किनारे बगीचे में लगभग 50 वर्षीय अधेड़ का शव पेड़ से लटकता मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज सूरज सिंह मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी।