गोरखपुर, 29 दिसंबर 2024, रविवार। गोरखपुर में एक दुखद घटना घटी, जहां विद्युत तार गिरने से दो बच्चियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में हुई। जानकारी के अनुसार, सोनबरसा-सरदार नगर मार्ग स्थित नहर रोड पर विद्युत तार गिरने से बाजार से लौट रहे धनहा टोला विशुनपुरा के एक मोटरसाइकिल सवार और दो बच्चियों की मौके पर विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई।
घटना शाम पांच और छः बजे के करीब हुई। मृतकों के परिवार जनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बड़े हादसे की ओर इशारा करती है और विद्युत विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाती है।