नैमिषारण्य, धार्मिक नगर नैमिषारण्य तीर्थ स्थित बालाजी मंदिर में मंगलवार से वार्षिक पवित्रोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में विशेष अनुष्ठान द्वारा भगवान के श्रीविग्रह का पूजन किया जाएगा ।
इस आयोजन के बारे में आश्रम प्रमुख पराश्रम विखन्नसाचार्य भैया जी ने बताया कि ये धार्मिक उत्सव 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा । इस दौरान दक्षिण भारतीय परंपरा अनुसार विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। मंगलवार सुबह श्री नारदानन्द आश्रम पीठाधीश की उपस्थिति में वेदोक्त मन्त्रोच्चार के मध्य विश्वकसेन पूजा, पुन्याहवाचन आदि पूजन अनुष्ठान के साथ इस उत्सव का शुभारंभ होगा ।
इसी क्रम में 16 अक्टूबर को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के मध्य कमल पुष्प, पयासम् के साथ होमयज्ञ होगा साथ ही पवित्र माला अधिवासम यज्ञम् व तीर्थ प्रसादम का कार्यक्रम रहेगा । इसी तरह दक्षिण भारतीय परंपरा विधान के साथ 17 अक्टूबर को विविध कार्यक्रम सम्पन्न होंगे । 18 अक्टूबर को पवित्र माला अवरोहण व भण्डारा प्रसाद के साथ पूर्णाहुति सत्र सम्पन्न होगा । इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में तिरुपति के श्री मंत्रराज पीठम के पीठाधीश प्रपन्ना करुणाकरम वेंकट नाथ सिंघया जी स्वामी, श्री वेंकटेश्वर वेद विश्वविद्यालय तिरुपति के प्रोफेसर डॉ पराशरम भावन्नारायणाचार्यालु सहित बड़ी संख्या में दक्षिण भारत समेत विभिन्न प्रदेशो से श्रद्धालुगण शामिल होंगे ।