अवैध वसूली के एक मामले में कार्रवाई करते हुए पंचकूला पुलिस ने सेक्टर 2 चौकी इंचार्ज गुरमेज सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद चौकी इंचार्ज गुरमेज सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में शिकायत संजीव गर्ग ने दी थी।
पुलिस कमिश्नर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि शिकायतकर्ता संजीव गर्ग ने अनिल भल्ला, आकाश भल्ला, नरेन्द्र खिल्लन और एएसआई गुरमेज सिंह सेक्टर दो पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, अनिल भल्ला ने संजीव गर्ग से लोन और विदेश यात्रा के लिए 45 लाख रुपये लिए थे। लोन न देने पर जब शिकायतकर्ता ने अनिल भल्ला से पैसे मांगे तो उसने जान से मारने और किसी केस में फंसवाने की धमकी दी। इस मामले में जांच सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार ने की। पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी अनिल भल्ला फाइनेंस का काम करता था और लोगों से खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर बाद में उनको ब्लैकमेल करके उनकी जमीन जायदाद हड़पने और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देता था। अब तक की जांच में एएसआई चौकी इंचार्ज गुरमेज सिह की भी मिलीभगत होनी पाई गई है।
गुरुवार को पुलिस ने अनिल भल्ला, नरेन्द्र खिल्लन और एएसआई गुरमेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई गुरमेज सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में उसके और अन्य दो कर्मचारियों के खिलाफ अलग से केस दर्ज किया गया है। एएसआई गुरमेज सहित, मुख्य सिपाही राजबीर सिंह और मुख्य सिपाही नरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया।