वाराणसी में चीफ प्रॉक्टर की बेटी को धमकी: आयुष सिंह रघुवंशी ने दी तेजाब से जलाने की धमकी!

0
125
वाराणसी, 10 दिसंबर 2024, मंगलवार। वाराणसी में एक पीजी कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर को उनकी बेटी के अपहरण की धमकी मिली है। यह धमकी एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर आई है। आरोपी आयुष सिंह रघुवंशी ने उनकी बेटी को तेजाब से जलाने की भी धमकी दी है।
चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तय हो गई थी, जिसके बाद आयुष सिंह रघुवंशी ने उनकी बेटी को धमकाना शुरू कर दिया। आयुष ने व्हाट्सएप पर लिखा कि तुम्हारी बेटी का अपहरण करके उसे बर्बाद कर देंगे। अब बेटी से शादी का दबाव बना रहा है। इससे बेटी तनाव में है। उसकी तबीयत खराब हो गई है। घातक कदम उठाने की बात कर रही है। किसी तरह बेटी को समझाया है, बेटी की जान को खतरा है।
चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि आयुष सिंह रघुवंशी ने उनकी बेटी के इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ मेसेज भी किया है। आयुष ने लिखा है कि कवन सो काज कठिन जग माही, जो नहीं होई तात तुम पाई… मेरी शादी बस तुमसे हो जाए। चीफ प्रॉक्टर ने शिवपुर पुलिस को तहरीर देकर पूरा मामला बताया और केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपी आयुष सिंह रघुवंशी की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here