पश्चिमी हलचलों की वजह से बीते वर्षों की तरह इस बार नौतपा का असर हरियाणा में नहीं दिखाई देगा। हाल में दो बार आए पश्चिमी विक्षोभ ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। बुधवार को भी प्रदेश के उत्तरी जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। चार दिन बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं, हालांकि अभी इसे कमजोर श्रेणी का माना जा रहा है। फिर भी इसके असर से बुधवार से शुरू हो रहे नौतपा के दौरान तपिश का तेवर नरम रहेगा।
नारनौल स्थित राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रो. एवं मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार पिछले चार दिनों में लगातार आए दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी और लू से लोगों को बड़ी राहत मिली है। इससे मैदानी राज्यों में पारा अब सामान्य से काफी नीचे चल रहा है।