प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टीवी पर खुली बहस के प्रस्ताव पर कांग्रेस के तीन नेताओं ने पाक पीएम इमरान खान को करारा जवाब दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी व अभिषेक सिंघवी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा व केंद्र सरकार के साथ वैचारिक मतभेद के बावजूद उन्हें पाक पीएम का यह प्रस्ताव कबूल करने लायक नहीं लगता।
इमरान खान ने दो दिनी रूस यात्रा पर रवाना होने से पूर्व यह प्रस्ताव दिया। रूस के सरकारी टेलीविजन नेटवर्क आरटी के साथ चर्चा में पाक पीएम ने कहा कि वह मतभेद खत्म करने के लिए पीएम मोदी के साथ टीवी पर बहस चाहते हैं।
टीवी पर बहस से कोई मसला हल नहीं हुआ: थरूर
कांग्रेस नेता थरूर ने इमरान के प्रस्ताव का अपने चुटीले अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बार-बार जंग के बजाए बहस का विचार अच्छा है, लेकिन टेलीविजनों पर बहस से कोई मसला हल नहीं हुआ। थरूर ने ट्वीट कर इमरान खान से कहा, ‘वह इस बात से सहमत हैं कि जुबानी जंग, बार-बार के युद्ध से बेहतर है, लेकिन भारतीय टेलीविजन पर बहस से कभी भी कोई समस्या हल नहीं होती है, यह और बढ़ जाती है और हमारे कुछ एंकर तीसरा विश्व युद्ध भड़कने से खुश होंगे, यदि यह भड़क जाता है उनकी टीआरपी।’
बहस से पाक प्रायोजित आतंकवाद खत्म होगा?: तिवारी
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर इमरान खान से सवाल किया, ‘क्या इमरान गंभीरता पूर्वक तैयार हैं? टीवी पर बहस से पाक प्रायोजित आतंकवाद कैसे खत्म होगा?’
सिंघवी ने की प्रस्ताव की निंदा, कही यह बात
वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा व केंद्र के साथ राजनीतिक मतभेद के बावजूद वह इमरान खान के इस प्रस्ताव की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि टीवी पर बहस से आतंकवाद के बड़े निर्यातक पाकिस्तान का मनोबल बढ़ जाएगा।
रूसी टेलीविजन नेटवर्क से चर्चा में पाक पीएम इमरान खान ने कहा था कि भारत के साथ हमारा एकमात्र मसला कश्मीर है, हमने उनसे कहा है कि आइये टेबल पर बैठकर इसे हल करते हैं। इमरान ने यह भी कहा कि वह जानते हैं कि भारत अन्य देशों से बेहतर है। पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेलने के चलते भारत के लोगों के साथ उनके रिश्तों को भी उन्होंने याद किया।