देश में इन दिनों अलग-अलग इलाकों में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बारिश, कहीं घना कोहरा, कहीं बर्फबारी तो कहीं पर मौसम गर्म महसूस हो रहा है। दिल्ली, यूपी और बिहार जैसे राज्यों में तेज धूप निकलने के कारण दिन का तापमान बढ़ता जा रहा है।
इसके साथ ही ठंड का प्रभाव भी कम होता जा रहा। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम जल्द ही बदल सकता है। आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी और मैदानी इलाकों में एंटर करने वाला है। जिसके असर से कई राज्यों में बारिश देखने को मिलेगी।
इन जगहों पर होगी बारिश
फिलहाल नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है।
इस हफ्ते इन राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है।
वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में भी इस हफ्ते बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
राजधानी में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में 18 फरवरी को हल्के बादल छाए रह सकते हैं और सुबह हल्का कोहरा भी रह सकता है। 19 और 20 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है जिसकी वजह से मौसम में ठंडक बढ़ सकती है। साथ ही 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है।