एनसीपी अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी पर शनिवार को तीन लोगों गोली चलायी थी जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया था । बाबा सिद्दीकी हाल ही में कांग्रेस छोड़ एनसीपी (आजित गुट) में शामिल हुए थे । बांद्रा खेरबाड़ी क्षेत्र में सिगनल पर बाबा सिद्दीक़ी पर हुई फायरिंग की इस घटना से पूरे मुंबई में सनसनी फैल गई है। बाबा सिद्दीकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है ।
अपनी पार्टियों के लिए मशहूर बाबा सिद्दीकी पर मुंबई के बांद्रा इलाके में उस समय गोली मारी गयी जब वे अपने विधायक बेटे से मिलने उसके आफिस गये थे।
घटना को अंजाम कुछ इस सिलसिलेवार तरीक़े से दिया गया ।
बाबा सिद्दीक़ी शनिवार रात को विधायक बेटे के ऑफिस गये थे
बाबा सिद्दीकी 9.15 मिनट के बीच ऑफिस से निकल गए थे
जिस वक्त बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई, उनकी गाड़ी सिग्नल पर थी
अचानक कार से तीन लोग उतरे , तीनों चेहरे पर रूमाल बंधे हुए थे
तीनों ने बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की
फायरिंग बाबा सिद्दीकी के ऑफिस के पास राम मंदिर के पास हुई
सीने में गोली लगने से बाबा सिद्दीकी गिर पड़े
लोगों ने उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम लीलावती पहुँचने तब तक बाबा सिद्दीक़ी को डॉक्टर्स की टीम ने मृत घोषित कर दिया था । बता दें कि बाबा सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं और वो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी थे । बाबा सिद्दीक़ी का मुंबई के बॉलीवुड से भी ख़ासा नाता था । ख़ास कर बॉलीवुड के सभी ख़ान उनके काफ़ी करीबी रहे है । उनकी इफ्तार पार्टियों में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपर स्टार आते रहे हैं। बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनने के बाद सलमान खान ने तुरंत बिग बॉस की शूटिंग बीच में ही रद्द कर दी थी और सेट से सीधा लीलावती अस्पताल के लिए रवाना हो गये थे । एक्टर सलमान खान रात 2.50 बजे क़रीब बाबा सिद्दीक़ी को देखने के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे थे । NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर के तुरंत बाद उनको देखने के लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी लीलावती अस्पताल पहुँचे थे ।वहीं NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अजित पवार ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये थे ।
अब तक की खबर के मुताबिक़ बाबा सिद्दीकी के ऊपर गोली चलाने के मामले में दो संदिग्ध गिरफ्तार हो चुके है । हालाँकि गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस की तरफ़ से कोई अधिकारों बयान नहीं आया है लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शूटर्स के पकड़े जाने की पुष्टि की है । उन्होंने अपने बयान में कहा है कि तीसरा आरोपी फ़रार है एयर उसे जल्द हो पकड़ लिया जाएगा । महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया के साथ हुई अपनी बात -चीत में कहा गई कि मुंबई पुलिस कमिश्नर ने उन्हें अब तक जो जानकारी दी है उसके अनुसार बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पकड़े गये दो शूटरों में से एक उत्तर प्रदेश का है और दूसरा हरियाणा का । और तीसरा फ़रार है जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा ।
सूत्रों के मुताबिकदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी बाबा शिड्की मामले में जांच में जुट गई है।दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस युनिट जो पहले भी मुम्बई के कई बड़े ऑपरेशन में मुम्बई पुलिस के साथ काम कर चुकी है जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक़ मुम्बई क्राइम ब्रांच ने UP STF और हरियाणा CIA से किया संपर्क साधा है । गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम करनैल सिंह जो कि हरियाणा का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक़ इस हमले को अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में लारेंस बिश्नोई गैंग पर भी शक है । हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन पुलिस अब इस मामले में लारेंस बिश्नोई गैंग की भूमिका के एंगल से जांच शुरू कर चुकी है । सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पकड़े गये शूटर्स से लोरेंस बिश्नोई के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
महाराष्ट्र के चुनाव का बस ऐलान होने ही वाला है और इसी बीच सिद्दीकी की हत्या से महाराष्ट्र की सियासत भी गर्म हो गयी है। इस हत्या को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि बाबा सिद्दीक़ी के हत्यारा को बख्शा नहीं जायेगा और मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के तहद निपटाया जाएगा और बांद्रा के पूर्व विधायक और मंत्री के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी । वहीं विपक्षी दल शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने इसे कानून व्यवस्था के बिगड़ते माहौल की एक बानगी बताया है । शिवसेना का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है नए अंडरवर्ल्ड ने मुंबई में पैर पसार लिए हैं और सरकार और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है । मुंबई कांग्रेस ने बाबा सिद्दीक़ी की हत्या को लेकर ट्वीट किया है जिसमें कहा है कि “बाबा सिद्दीकी जी के निधन से मुंबई कांग्रेस को गहरा दुख हुआ है। लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और समुदाय के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।
वहीं शिवसेना(UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा है कि “मुंबई में अगर पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं जो पहले मंत्री भी रह चुके हैं, जो सरकार के साथ हैं, जिनका पुत्र अभी विधायक है, ऐसे लोगों की जान सुरक्षित नहीं है तो यह सरकार आम आदमी को क्या सुरक्षा देगी। भाजपा अगर अपने विधायक-पूर्व मंत्री को सुरक्षित नहीं रख सकती हैं तो देवेंद्र फडणवीस जी आप इस्तीफा दे देना चाहिए । उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे को राज्य के सीएम पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुंबई की सड़कों पर दिनदहाड़े फायरिंग हो रही है। तीन राउंड फायरिंग हो रही है । अनंत दुबे ने अपने बयान में कहा है कि सरेआम लोगों पर गोलियां चलाई जा रही हैं जो साबित कराया है कि अपराधियों में अब पुलिस -प्रशासन का ख़ौफ़ नहीं है । अपराधियों को कोई डर नहीं है। महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम कर दिया है.”। फ़िलहाल पुलिस पकड़े गये अपराधियों से पूछ -ताछ कर रही है और तीसरे हत्यारे की तलाश में है ।