डायग्नोस्टिक सेंटर पर काम करने वाले युवक ने दो साल पहले घरवालों के बताए बिना कुशीनगर की युवती से निकाह कर लिया। मेडिकल कालेज के पास किराए पर कमरा लेकर दो साल तक उसके साथ रहा। जब युवती ने घर ले जाने का दबाव बनाया तो उसने तीन तलाक बोलकर उसे भगा दिया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। एसएसपी के आदेश पर चिलुआताल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
कुशीनगर की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वर्तमान समय वह सहारा एस्टेट में रहती है। 16 दिसंबर 2019 को उसका निकाह महराजगंज जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित चुनवटिया गांव निवासी इश्तियाक अली से हुई थी। वह मेडिकल कालेज के सामने स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करता है। वहां से थोड़ी दूर पर किराए पर कमरा लेकर उसके साथ रहता था। निकाह की जानकारी उसने अपने घरवालों को नहीं दी। कुछ दिन बाद जब उसने घर ले चलने का दबाव बनाया तो वह प्रताड़ित करने लगा और कहने लगा कि शादी थोड़े ही हुई है। रिश्तेदार और गांव के लोगों को क्या बताएगा कि दहेज में क्या मिला है,पांच लाख रुपये घरवालों से मांगो तो शादी करूंगा।
रुपये देने में अमसर्थता जताने पर पिटाई करके भगा दिया। शिकायत करने पर आरोपित के प्रभाव में आकर पुलिस समझौता करा देती थी। आरोप है कि दोस्तों के दबाव इश्तियाक एक फरवरी 2021 को उसे अपने साथ ले कमरे पर दोबारा ले गया जहां शारीरिक उत्पीड़न किया। विरोध करने पर मारपीट करता था और 11 फरवरी की रात में कमरे से भगा दिया। युवती के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर आरोपित गर्भपात कराने का दबाव बना रहा है।