बिहार में शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर हमले की खबर है। इस दौरान उनकी गाड़ी को तोड़ दिया गया और अधिकारियों को भी चोट पहुंची है। आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, घटना देर रात की है।
एक्साइज इंस्पेक्टर ए.कुमार ने बताया, मुजफ्फरपुर के पकरी गांव में शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद हमारी टीम छापेमारी करने पहुंची थी, जहां शराब माफिया और बदमाशों ने हम पर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया, इस हमले में एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया है वहीं एक अधिकारी भी घायल हुआ है।