वाराणसी, 9 अप्रैल 2025, बुधवार: गर्मी की छुट्टियों का मौसम आते ही रेलवे ने यात्रियों के लिए एक शानदार तोहफा पेश किया है। काशी की पावन धरती से जम्मू, हरिद्वार, राजगीर और चंडीगढ़ जैसे लोकप्रिय शहरों को जोड़ने के लिए वंदे भारत सहित पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। ये ट्रेनें वाराणसी कैंट स्टेशन को केंद्र बनाकर देश के कोने-कोने तक पहुंचेंगी, जिससे श्रद्धालु, पर्यटक और आम यात्री सभी अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकें।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि ये ट्रेनें गर्मियों की भीड़ को देखते हुए शुरू की जा रही हैं। आइए, इन ट्रेनों के रोमांचक सफर पर एक नजर डालें:
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल
20 अप्रैल से 8 जुलाई तक चलने वाली यह ट्रेन मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वालों के लिए वरदान साबित होगी। यह ट्रेन कटरा से शाम 6:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। वापसी में हर मंगलवार सुबह 5 बजे वाराणसी से शुरू होकर अगले दिन सुबह 6 बजे कटरा पहुंचेगी।
- वाराणसी-चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल
19 अप्रैल से 6 जुलाई तक यह सुपरफास्ट ट्रेन हर शनिवार को वाराणसी कैंट से दोपहर 2:50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं, हर रविवार को चंडीगढ़ से सुबह 9:30 बजे रवाना होकर रात 1:20 बजे कैंट लौटेगी।
- हरिद्वार-राजगीर ग्रीष्मकालीन स्पेशल
11 अप्रैल से 28 जून तक संचालित होने वाली यह ट्रेन हरिद्वार और राजगीर के बीच आध्यात्मिक यात्रा को आसान बनाएगी। राजगीर से सुबह 6:05 बजे शुरू होकर दोपहर 2:05 बजे वाराणसी कैंट होते हुए अगले दिन सुबह 6:05 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में हर शनिवार सुबह 7:20 बजे हरिद्वार से चलकर रात 10:30 बजे कैंट स्टेशन आएगी और अगले दिन सुबह 7:15 बजे राजगीर पहुंचेगी।
- लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल
27 अप्रैल से 11 जुलाई तक चलने वाली यह हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। लखनऊ से दोपहर 2:15 बजे शुरू होकर शाम 6:20 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी और गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर होते हुए रात 9:30 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में छपरा से रात 11 बजे रवाना होकर रात 2:30 बजे कैंट आएगी और सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
- राजगीर-माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल
14 अप्रैल से 2 जुलाई तक यह ट्रेन राजगीर से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और रात 8:55 बजे वाराणसी कैंट होते हुए अगले दिन रात 11:05 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में कटरा से सुबह 3:15 बजे शुरू होकर सुबह 7:05 बजे कैंट स्टेशन आएगी और दोपहर 3 बजे राजगीर पहुंचेगी।
ये ट्रेनें न केवल यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव देंगी, बल्कि गर्मियों में घूमने और तीर्थाटन की योजना बना रहे लोगों के लिए भी एक सुनहरा अवसर लेकर आई हैं। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि काशी से शुरू होने वाला यह रेल सफर आपको देश के सबसे खूबसूरत और पवित्र स्थानों तक ले जाने को तैयार है!