सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को 20 यूट्यूब चैनल और दो न्यूज वेबसाइट को ब्लॉक करने से जुड़े आदेश जारी किए। बताया गया था कि यह चैनल भारत विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैला रहे थे। मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि इन चैनलों का इस्तेमाल कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, किसान आंदोलन, सीएए-एनआरसी, राम मंदिर, जनरल बिपिन रावत जैसे विषयों पर समन्वित तरीके से विभाजनकारी सामग्री पोस्ट करने के लिए किया जा रहा था।