वाराणसी, 2 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर विपक्ष की बेचैनी पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा, “उधर आतंक का आका रोता है, इधर कांग्रेस-सपा आतंकियों की हालत देखकर आंसू बहाते हैं।”
ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष की चुप्पी से PM नाराज
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, “भारत ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया, लेकिन कांग्रेस और उनके चेले इस सफलता को पचा नहीं पा रहे। भारत का रौद्र रूप देखकर दुनिया दंग है, मगर हमारे देश में कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब वह देश नहीं, जो चुपचाप सहता रहे। “जो हम पर वार करेगा, वह पाताल में भी नहीं बचेगा,” पीएम ने दृढ़ता से कहा।
“सिंदूर को तमाशा कहने वाले देश का अपमान कर रहे”
कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए पीएम ने कहा, “कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा। क्या सिंदूर कभी तमाशा हो सकता है? यह वही लोग हैं, जो हमारी सेनाओं के पराक्रम का अपमान करते हैं।” सपा पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “सपा के नेता संसद में पूछ रहे थे कि पहलगाम के आतंकियों को अभी क्यों मारा? ये वही लोग हैं, जो सत्ता में रहते हुए आतंकियों को क्लीन चीट देते थे। इन्हें ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ तक बर्दाश्त नहीं।”
“नया भारत भोलेनाथ को पूजता है, काल भैरव भी बनता है”
पीएम ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यह नया भारत है, जो भोलेनाथ को पूजता है और दुश्मनों के सामने काल भैरव बन जाता है।” उन्होंने विपक्ष पर वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि देश की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा।
वाराणसी की इस सभा में पीएम के तीखे तेवर और राष्ट्रवादी जोश ने जनता में उत्साह भरा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उन्होंने भारत की ताकत का प्रतीक बताया और विपक्ष को चेतावनी दी कि देशहित के खिलाफ कोई भी साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।