अलीगढ़, 11 नवंबर 2024, सोमवार। अलीगढ़ में एक जज को हाईवे पर बदमाशों ने घेर लिया और असलहे दिखाए। घटना 29 अक्टूबर की शाम 8 बजे के आसपास की है, जब जज अनिल कुमार फर्रुखाबाद से नोएडा स्थित अपने घर जा रहे थे। सफेद रंग की बोलेरो UP 81-7882 सवार 5 बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया और कई बार असलहा दिखाकर उन्हें धमकी दी। जज ने बचकर निकलने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की।
जज ने अलीगढ़ की सोफा पुलिस चौकी पर रुककर खुद को बचाया, जहां बदमाशों ने पीछा किया और फिर भाग गए। जज ने इस मामले में चौकी इंचार्ज सोफा और SSP के PRO को सूचना दी और फोन पर खैर थाना प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया को भी सूचना दी।
इस मामले में SSP संजीव सुमन ने कहा कि जज ने घटना वाली रात में भी सूचना दी थी, लेकिन उस समय तहरीर नहीं दी थी। अब उन्होंने तहरीर दी है, जिसमें हमले का अंदेशा जताया है। बोलेरो का नंबर भी अधूरा है, जिसकी वजह से वह ट्रेस नहीं हो पा रही है। जज ने घटना की साजिश में सुंदर भाटी गैंग के शामिल होने का शक जताया है, जिसे उन्होंने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।