बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बृहस्पतिवार की रात शपथ लेगी। देश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने कहा कि प्रो. यूनुस बृहस्पतिवार को ही पेरिस से ढाका लौट रहे हैं। वहीं, यूनुस ने लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा से दूर रहने की अपील की है।
यूनुस ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, इस नई जीत का बेहतरीन उपयोग करें। अपनी गलतियों से जीत को हाथ से न फिसलने दें। जनरल जमां ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि यूनुस हमें लोकतंत्र की राह पर वापस ले आएंगे, इससे सभी को लाभ होगा। सेना का यूनुस को पूरा समर्थन है।