सीएम योगी ने देवीपाटन मंडल के ऐसे बस्तियों का मांगा ब्योरा
टांगिया, थारु व जंगली बस्तियों के लिए होगी योजना
गोण्डा, कस्बों से कितनी भी दूर जंगल हो या नदी का किनारा, सुदूर इलाके में बने गरीबों के घर भी रोशन किए जाने हैं। सूबे के सीएम योगी ने मंडल के ऐसे सभी बस्तियों का ब्योरा जुटाने के फरमान जारी किए हैं। बिजली विभाग के देवीपाटन जोन के तहत आने वाले सभी जिलों में ऐसे बस्तियों का जल्द से जल्द ब्योरा जुटाने के साथ उस पर आने वाले खर्च को पूरा ब्योरा भी मांगा है। इनमें वन टांगिया, थारु और जंगलों से सटी बस्तियां भी शामिल होगी।
सीएम के फरमान के तहत इन कार्यो के क्रियान्यवन एवं सर्वे में यह पहली प्राथमिकता होगी कि बिजली उन गांवों और बस्तियों तक जरुर पहुंचे। दुर्गम इलाके हैं और किसी वजह से वहां पर बिजली नहीं पहुंचाई जा सकती है, तभी उस दूसरे विकल्प की योजना तैयार करनी होगी। जिससे वहां सोलर सिस्टम को लगाया जा सके। इसके लिए भी अलग से सर्वे किया जाएगा कि ऐसी कितनी बस्तियां है, उनकी अलग अलग आबादी या कितने परिवार आदि हैं, जिन्हें सोलर की जरुरत होगी और उनपर कितना खर्च आएगा। कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि सीएम के आदेशों के अनुपालन में संबंधित जिलों के एसई और एक्सईएन को तत्काल सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं।
2023 में कई वन टांगियां गांवों हो चुके रोशन
सीएम योगी की पहल पर वर्ष 2023 में ऐन दीवाली से पहले जिले के वन टांगिया गांव मनीपुर ग्रंट, बुटहनी को रोशन किया जा चुका है। ऐसे ही बलरामपुर व बहराइच में कुछ गांव शामिल किए गए थे। मुख्य अभियंता ने बताया कि जो भी गांव बचे हैं उनकी सूची संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांगी गई है।