20.1 C
Delhi
Sunday, February 23, 2025

बालिकाओं ने सरकारी योजनाओ को समझा और निस्तारण कर कहा हो रही गौरव की अनुभूति

वाराणसी,5 अक्टूबर 2024 शनिवार।

उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सम्मान के दृष्टिगत शनिवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी की कुर्सी पर इंटरमीडिएट में 92 प्रतिशत अंक लाने वाली तथा वर्तमान में यूपी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी संजीवनी राजेश को अपने कुर्सी पर बैठाकर प्रतीकात्मक रूप से एक दिन का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया। तो वही कुमारी उन्नति पांडेय को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी की कुर्सी पर बिठाया गया और रिया श्रीवास्तव को भी एक दिन के लिए परियोजना अधिकारी डीआरडीए बनाया गया। इसी तरह स्नेहा सेन को समाज कल्याण अधिकारी की कुर्सी पर बिठाकर कार्यो से अवगत कराया गया। संजीवनी राजेश ने मुख्य विकास अधिकारी के कुर्सी पर बैठकर विकास विभाग से संबंधित योजनाएं, सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न लाभपरक स्कीम एवं प्रशासन के कार्यों का प्रतीकात्मक निस्तारण किया। कुमारी संजीवनी राजेश ने मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यों का निस्तारण करते हुए कहा कि मुझे इस रूप में कार्य करते हुए स्वयं में गौरव की अनुभूति हो रही है तथा साथ ही मुख्य विकास अधिकारी की भूमिका का निर्वहन करते हुए उत्तरदायित्व की भावना मेरे अंदर विकसित हुई है। कुमारी उन्नति पाण्डेय ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर बैठकर प्रतीकात्मक रूप से कार्यों का निस्तारण किया। उन्नति ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी डीके सिंह के कुर्सी पर बैठकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के कार्यों को समझा तथा कुपोषित बालको को दिए जा रहे पोषण, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 3 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से समझा तथा योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्नति ने कहा कि उन्हें इस पद पर प्रतीकात्मक रूप से कार्य करते हुए महिलाओ एवं छोटे बालकों के पोषण एवं प्रारंभिक शिक्षा के संबंध में कार्यो की समीक्षा करने का विशेष अनुभव प्राप्त हुआ है तथा इससे वह स्वयं भी गौरवान्वित महसूस कर रही है। इसी क्रम में हुकूलगंज निवासी तथा वर्तमान में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर काशी विद्यापीठ मे स्नातक की कक्षा में प्रवेशोन्मुख रिया श्रीवास्तव ने शनिवार को परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण की कुर्सी पर बैठकर प्रतीकात्मक रूप से कार्यों का निस्तारण किया। परियोजना निदेशक वीआर त्रिपाठी ने अपनी कुर्सी पर रिया
श्रीवास्तव को बैठाकर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अपने विभाग से संबंधित कार्यों एवं प्रशासनिक दायित्वो के संबंध में विचार साझा किए। ग्रामीण अभिकरण से संबंधित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास तथा उसके लाभार्थियों के चिन्हाकन, सत्यापन एवं स्वीकृति की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी साझा की। परियोजना निदेशक की कुर्सी पर बैठकर रिया श्रीवास्तव ने कहा कि महिला शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सम्मान के इस दृष्टिकोण से स्वयं को सम्मानित महसूस कर रही है तथा उन्हें मौका मिला कि वह प्रशासनिक कार्यों को नजदीक से देख सकी।वही जिला समाज कल्याण अधिकारी के स्थान पर प्रतीकात्मक रूप से स्नेहा सेन जायसवाल ने समाज कल्याण विभाग के पदगत दायित्वो का निर्वहन किया।

नेशनल ताइक्वांडो की खिलाड़ी रही स्नेहा सेन जायसवाल 86 प्रतिशत अंकों से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान में यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। स्नेहा सेन जायसवाल ने समाज कल्याण विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं-वृद्धा पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना आदि के कार्यों को समझा तथा जनपद में दिए जा रहे लोगों लाभान्वित किया जा रहे लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। स्नेहा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत इस कुर्सी पर बैठकर स्वयं को सम्मानित महसूस कर रही हैं तथा यूपीएससी की तैयारी करते हुए जो उनके सपने हैं उसको साकार करने की दिशा मे उसे अपना एक कदम मानती हैं।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »