संत कबीर नगर, 3 दिसंबर 2024, मंगलवार। अब मुस्लिम पर्सनल बोर्ड की नहीं बेगम की चलेगी। कुछ ऐसा ही माजरा उत्तरप्रदेश के संत कबीर नगर में देखने को मिला। जब शरीयत और सुन्नत के नाम पर मियाँ के तीन निकाह के मंसूबे पर बेगम ने अंगूठा दिखाते हुए पानी फेर दिया। दरअसल, मामला संत कबीर नगर का है जहाँ पहली बीबी से छुपा कर दूल्हे मियाँ निकाह कर रहे थे। लेकिन क़िस्मत ने बेगम का साथ दिया और पहली बेगम को इस निकाह का पता चल गया। नतीजा ये हुया कि फ़िलहाल दूल्हा हिरासत में है और जेल की हवा खाने को तैयार हैं।
बता दें, कि संत कबीर नगर के जिला मुख्यालय स्थित एक मैरेज हॉल में उस समय हंगामा हो गया जब पहली बीबी के रहते एक युवक दूसरी लड़की से निकाह कर रहा था। निकाह की जानकारी जब पहली बीबी को हुई तो वह मौके पर पहुंच गई और हंगामा शुरू हो गया। विवाद में बाराती और घराती में जमकर मारपीट भी हुई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने फिलहाल दूल्हे मियाँ को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नगर पालिका खलीलाबाद के मोती नगर मोहल्ले में स्थित एक मैरेज हाल में जिले के महुली थाना क्षेत्र के अम्मादेई गांव का निवासी दानिश नामक युवक पहली बीबी को बिना बताए, दूसरी निकाह कर रहा था। निकाह के रस्म अभी शुरू ही हुए थे कि पहली बीबी शादी के मंडप में पहुंच गई और जमकर हंगामा काटने लगी। हंगामा यही नहीं थमा दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। मारपीट में दूल्हे मियाँ सहित चार लोग घायल भी हो गए। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और दूल्हे को हिरासत में ले लियाl अब पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
दानिश की पहली बीबी का आरोप है कि उसका निकाह दानिश से वर्ष 2019 में हुआ था। उनका एक बच्चा भी है दानिश रोज पत्नी को मारता पीटता था। जिसको लेकर मुकदमा पंजीकृत हुआ था और मामला कोर्ट में अभी भी चल रहा है। अभी तलाक भी नहीं हुआ है उसके बाद भी वह दूसरी शादी कर रहा था। जैसे ही इसकी जानकारी उनको हुई तो शादी के मंडप में पहुंच गई और अपने हक के लिए हंगामा शुरू कर दिया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के अनुसार सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर दूल्हे दानिश को हिरासत में लिया गया है और दोनों पक्षों से तहरीर लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।