24.1 C
Delhi
Sunday, November 17, 2024

जम्मू-कश्मीर की पहली निर्वाचित सरकार आज संभालेगी कामकाज,शपथ ग्रहण में शामिल होने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी समेत अन्य पहुंचे श्रीनगर

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की पहली निर्वाचित सरकार बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही अपना कामकाज संभाल लेगी। मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला समेत कुल 10 मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ समारोह श्रीनगर में डल झील के किनारे स्थित शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआइसीसी) में सुबह 11:30 बजे होगा। उमर व अन्य मंत्रियों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शपथ दिलाएंगे।
नेशनल कान्फ्रेंस-कांग्रेस की सरकार के गठन के बहाने आइएनडीआइ गठबंधन की शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी है। शपथ समारोह में भाग लेने के लिए मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव श्रीनगर पहुंच गए। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी बुधवार सुबह पहुंचेंगे

शपथ ग्रहण समारोह

नेकां के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहेंगे। सपा नेता अखिलेश यादव पहुंच गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, माकपा नेता प्रकाश करात और भाकपा नेता डी राजा सहित लगभग 50 नेताओं को आमंत्रित किया गया है। नेकां अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि शरद पवार बीमार हैं, इसलिए उनकी बेटी सुप्रिया सुले आ रही हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमे स्टालिन ने भी आना था, लेकिन अब उनकी बहन कनिमोझी करुणानिधि आ रही हैं।

राज्य का दर्जा जल्द बहाल होना चाहिए।

फारूक नेकां अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यहां लोगों को निर्वाचित सरकार से बहुत उम्मीदे हैं। यहां राज्य का दर्जा जल्द बहाल होना चाहिए। सभी विभागों के अधिकार प्रदेश सरकार को मिलने चाहिए, तभी यहां सही मायनों में जनता की सरकार होगी। उपराज्यपाल के पास ही इस समय सभी अधिकार हैं और यह अधिकार तब तक उनके पास रहेंगे जब तक यहां केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा रहेगा। जम्मू-कश्मीर हिंदुस्तान का मुकुट है, हमें इस मुकुट को चमकाना है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »