तीसरे चरण में 20 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम छह बजे से थम जाएगा। ऐसे में अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए स्टार प्रचारकों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार थमने से पहले कानपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।
इस दौरान सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि करहल में होने वाला चुनाव समाजवादी पार्टी की जमानत को जब्त करने वाला और भाजपा को जिताने वाला होगा। जब समाजवादी पार्टी का कमांडर ही लड़ाई के मैदान से बाहर जा रहा है तो पूरी लड़ाई तो भाजपा पहले ही जीत चुकी है।
पनकी में कल्याणपुर और गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर योगी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों और भू-माफियाओं ने विकास की गति को रोकने का प्रयास किया था इसी वजह से हमने ऐसा बुलडोजर तैयार किया जो एक तरफ से भू माफियाओं को तहस-नहस करता चलता है, तो दूसरी तरफ से विकास का रास्ता भी बनाता चलता है।