यूपी के बुलंदशहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की गूंज दूर तक सुनाई दी। दोपहर तीन बजकर दो मिनट पर यूनुस का काफिला भाईपुरा रजवाहे की पुलिया पर जैसे ही मुड़ा सामने खड़े बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब आठ मिनट तक बदमाश दोनों हाथों से फायरिंग करते रहे, जिससे काफिले के लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। वारदात के बाद बदमाश कार में सवार होकर शिकारपुर-बदायूं स्टेट हाईवे से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चार बदमाशों ने दोनों हाथों में पिस्टल ली हुई थी, जबकि एक बदमाश राइफल से फायर कर रहा था। हाजी यूनुस के काफिले में सबसे पीछे चल रहे बोलेरो चालक अलीगढ़ निवासी रवि ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। उसने बताया कि बदमाश मोड़ पर खड़े थे, जिन्हें देखकर लगा कि वह शादी में शामिल होने वाले लोग होंगे। लेकिन काफिले के मोड़ पर पहुंचते ही वहां खड़े बदमाशों ने असलहे निकाल लिए और दोनों हाथों से गाड़ियों पर फायरिंग शुरू कर दी।