जयश्री कुमारी
अगर आप सभी को बेक करना पसंद है तो ये रेसिपी आपके लिए ही है, आज मैं आपको सबसे आसान तारिका बताने जा रही अखरोट चॉकलेट कप केक बनाने का, तो चलियां जानते हैं कप केक बनाने की रेसिपी
अखरोट चॉकलेट कप केक के लिए सामग्री
कोको पाउडर 1tbp
चीनी 1 कप
बेकिंग पाउडर 1 चम्मच
बटर
मैदा 1 कप
दूध 1 कप
कंपाउंड चॉकलेट
बनाने की विधि
सबसे पहले सूखी सामग्री को एक छन्नी में लेकर छान लें मैदा, बेकिंग पाउडर, कोको पाउडर उसके बाद चीनी को दूध और मक्खन के साथ मिक्स करें सारे चीजों को एक साथ मिला कर स्मूद बेटर बना लें, अब माइक्रोवेव में 180° पर बेक करें 30 मिनट के लिए आपका कप केक तैयार है