मंदिरों के शहर में बने प्रदेश के पहले तिरुपति बालाजी के मंदिर के कपाट वीरवार को भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद से भक्तजन भगवान वेंकटेश की पूजा-अर्चना कर सकेंगे। बुधवार को मंदिर में आठ और छह फुट की भगवान वेंकटेश्वर की मूर्तियां प्रतिष्ठापित कर दी गई हैं। वीरवार को उप राज्यपाल की मौजूदगी में मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।
तिरुपति बालाजी का मंदिर सिद्दड़ा के मजीन गांव में 62 एकड़ भूमि पर 32 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। बुधवार को आंध्रपदेश से आए 45 के करीब विद्वानों द्वारा पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रों के साथ मूर्तियां प्रतिष्ठापित की गईं। इस दौरान काफी संख्या में भक्तजन पहुंचे थे। वीरवार को होने वाले धार्मिक कार्यक्रम के लिए मंदिर को रंगबिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया गया है।