सागर, 22 फरवरी 2025, शनिवार। केसली थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल जीजा ने अपनी साली का अपहरण कर लिया। आरोपित सत्यपाल राजपूत ने अपनी पत्नी के दो बच्चों के बावजूद अपनी साली से शादी करने की कोशिश की, लेकिन जब साली ने मना कर दिया तो उसने अपने साथियों के साथ अपहरण की योजना बनाई।
गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे युवती अपनी मां के साथ शौच को गई थी, जहां से लौटते समय सत्यपाल राजपूत बोलेरो कार से वहां आया और अपने चार अन्य साथियों के साथ युवती को जबरदस्ती कार में बैठाकर भगा ले गया।
युवती की मां ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने आरोपितों पर मामला कायम कर उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और युवती को सकुशल बरामद कर लिया।
मुख्य आरोपित सत्यपाल राजपूत और उसका एक साथी ऊदल हरिजन अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त सफेद रंग की बोलेरो को भी जब्त कर लिया है।