केशोपुर मंडी के पूर्व चेयरमैन अजय चौधरी और उसके भाई पर जानलेवा हमले की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई थी। जेल में बंद गैंगस्टर सलमान त्यागी को शक था कि अजय चौधरी ने ही उसे जेल में बंद करवाया और उसपर मकोका लगवाया है। हरिनगर थाना पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले सलमान त्यागी और उसके दो शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है। इससे पहले स्पेशल सेल ने इसके एक शार्प शूटर को जबकि घटना के अगले दिन स्थानीय पुलिस ने हमलावरों को वारदात में इस्तेमाल स्कूटी मुहैया करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था।
जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि सात मई की रात तीन हमलावरों ने एक इनोवा कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। जिसमें केशोपुर मंडी के पूर्व चेयरमैन अजय चौधरी और उनका भाई जस्सा चौधरी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने के बावजूद जस्सा अपने भाई को लेकर अस्पताल पहुंच गए।
जांच के बाद मौके से मिले सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने पर हमलावरों की पहचान पारस उर्फ अंश, सलमान का भाई अदनान त्यागी और रिश्तेदार फैजल के रूप में हुई। जांच में पता चला कि जेल में मकोका के केस में तिहाड़ जेल में बंद सलमान त्यागी का अजय चौधरी की पुरानी दुश्मनी है।
हरिनगर थाना पुलिस ने 8 मई को जेल से सलमान त्यागी को इस मामले में गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की। साथ ही शाम में हमलावरों को स्कूटी मुहैया करवाने वाले राजू को गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन स्पेशल सेल ने गोलीबारी करने वाले शार्प शूटर पारस उर्फ अंश को गिरफ्तार कर लिया।
सलमान और हमलावरों के संपर्क में रहने वाले करीब 50 लोगों से पूछताछ में पता चला कि अदनान और फैजल जहांगीरपुर खुर्जा यूपी में हो सकता है। पुलिस की एक टीम ने 10 मई की रात वहां छापेमारी कर अदनान त्यागी और फैजल को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में पता चला कि तिहाड़ गांव का रहने वाला सलमान त्यागी 2016 में आसपास इलाके से पैसा उगाही करता था।
इस दौरान सलमान त्यागी की अजय चौधरी के चचेरे भाई से कुछ कहासुनी हो गई थी। उसके बाद सलमान त्यागी को पुलिस ने मादक द्रव्य तस्करी में गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसपर और उसके गिरोह पर मकोका लगा दिया गया। सलमान त्यागी को शक था कि अजय चौधरी उसे जेल में बंद करवाया है। इसकी वजह से वह अजय चौधरी से बदला लेना चाहता था और उसने अपने भाई अदनान त्यागी और चचेरे भाई फैजल से बात कर हत्या की साजिश रची।