देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों पर प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार से हालत खराब है। एक्यूआई छठे दिन भी लागातार 400 के पार है। जो बेहद खतरनाक है। बीते रविवार की रात को दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग नीचे आने से सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन होने लगी। फिलहाल, दिल्ली में ग्रैप का चौथा चरण लागू हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली पर घना कोहरा छाया हुआ है।
दिल्ली में कोहरे के चलते इंडिगो ने यात्रा संबंधी सलाह जारी की है। साथ ही घनी धुंध की वजह ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है। दिल्ली में धुंध के बीच ट्रेनों की आवाजाही जारी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घनी धुंध से बीच ट्रेन गुजरते हुए। वहीं कालिंदी कुंज में यमुना नदी में जहरीला झाग तैर रहे हैं। क्योंकि नदी में प्रदूषण का स्तर अभी भी उच्च बना हुआ है। दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।
दिल्ली–एनसीआर का एक्यूआई
सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह एक्यूआई आनंद विहार इलाके में 487 दर्ज हुआ है तो वहीं बवाना – 495, मुंडका – 495, शादीपुर – 477, द्वारका सेक्टर-8 – 500, जहांगीरपुरी – 487 और पंजाबी बाग में 495 दर्ज हुआ है। वहीं एनसीआर की बात करें तो गुरुग्राम का औसत एक्यूआई 446 दर्ज किया गया। फरीदाबाद का औसत एक्यूआई 320 दर्ज हुआ। नोएडा का औसत एक्यूआई 384 दर्ज हुआ है और गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 357 तो लोनी में 442 दर्ज हुआ है।