राजनीतिक वर्चस्व की जंग बने दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भी भाजपा ने पूर्वांचल के अपने नेताओं की फौज के सहारे राजधानी के मतदाताओं तक घर-घर जाकर दस्तक देने में कोई कसर बाकी नहीं रखी।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री दारा सिंह चौहान, सिद्धार्थनाथ सिंह से लेकर विधानपरिषद के सदस्य साकेत मिश्रा समेत तमाम नेताओं ने अलग-अलग विधानसभा सीटों पर पूर्वांचली मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में गोलबंद करने के लिए राजधानी की झुग्गी बस्तियों और कॉलोनियों में केंद्र की एनडीए सरकार के कामकाज के साथ-साथ भाजपा के चुनावी वादों की फेहरिस्त पहुंचाई।