हमलावरों ने बदमाश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

0
284

सीमापुरी इलाके की राशन वाली गली में बुधवार शाम पांच बजे हमलावरों ने एक बदमाश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उस पर 20 से अधिक वार किए और लोहे की कुर्सी से भी उसके सिर पर हमला किया। किसी ने घटना का वीडियो वायरल कर दिया। इसकी मदद से पुलिस ने 12 घंटे की भीतर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि एक आरोपी की शादीशुदा बहन से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी वजह से उसके परिवार में कलह चल रहा था। पुलिस फरार एक आरोपी साबिर  की तलाश कर रही है।

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर सत्यसुंदरम ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पुरानी सीमापुरी निवासी शाहरुख उर्फ शाहिद (24) के रूप में हुई है। वह सीमापुरी थाने का घोषित बदमाश था और कुछ दिन पहले ही वह गाजियाबाद के डासना जेल से छूटकर आया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुराना सीमापुरी निवासी जुबैर और आदित्य के रूप में हुई है। बुधवार शाम को शाहरुख राशन वाली गली में मौजूद था। इसी दौरान जुबैर, आदित्य और साबिर वहां पहुंचे। उनके बीच किसी बात पर कहासुनी हुई। इसके बाद हमलावरों ने शाहरुख पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू

चाकू बाजी के दौरान वहां अफरातफरी मच गई। लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया। आरोपियों के जाने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। तीसरा आरोपी साबिर हमले के दौरान घायल हो गया था। आशंका है कि वह यूपी में जाकर अपना इलाज करवा रहा है। जुबेर ट्रक मैकेनिक है, जबकि आदित्य बेरोजगार है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जुबेर की शादी-शुदा बहन का शाहरुख से प्रेम-प्रसंग था। उसकी बहन मायके में ही रह रही है। इसी बात को लेकर बुधवार दोपहर शाहरुख और जुबेर के बीच कहासुनी हुई थी और शाम को मार डाला।

जांच के दौरान पुलिस को हत्या का लाइव वीडियो मिला है। जिसे घटनास्थल के पास स्थित एक घर के उपर से बनाया गया था। वीडियो में दिख रहा है कि राशन वाली गली में शाहरुख मौजूद था। इसी दौरान आदित्य, जुबैर और साबिर पहुंचे। उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और फिर आरोपियों ने शाहरुख पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू दिया। शाहरुख  खुद को बचाते हुए एक दुुकान में घुसने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने वहां पर उसके शरीर पर चाकू से कई वार कर दिया और उसे खींचकर बाहर लाया। चाकूबाजी होता देख  दुकानदारों ने शटर गिरा लिए, जबकि आस पास मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे। किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की।

जांच में पता चला कि शाहरुख पर दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर जेबतराशी और यूपी में भी कुल 40 से ज्यादा मामले दर्ज थे। दिल्ली पुलिस ने उसे 3 जनवरी 2020 को दो साल के लिए दिल्ली से तड़ीपार कर रखा था।  बृहस्पतिवार को मृतक के परिजनों ने हंगामा किया। जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here