दक्षिण चीन सागर में सिंगापुर द्वारा आसियान-भारत सामुद्रिक सैन्य-अभ्यास (ऐम) 2023 सफलता से पूरा हुआ। इसमें आईएनएस दिल्ली और आईएनएस सतपुड़ा ने अपनी क्षमताएं प्रदर्शित कीं।
वहीं अपने एकतरफा दावे वाले दक्षिण चीन सागर में भारत की मौजूदगी से चौकन्ने हुए चीन के कुछ जहाज भी सैन्य अभ्यास वाले समुद्र में बेहद करीब नजर आए। इसे चीनी सरकार समर्थित नागरिक सेना द्वारा सैन्य अभ्यास में बाधा पहुंचाने का प्रयास कहा जा रहा है। ऐम 2023 के तहत 2 से 4 मई तक हार्बर चरण और 7 व 8 मई को सामुद्रिक चरण आयोजित हुआ। इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार भी तीन दिन के सिंगापुर दौरे पर थे।