वाराणसी, 4 दिसंबर 2024, बुधवार। वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बीती रात ढाई बजे प्रभाकर पांडे के घर में स्प्रे गैंग बदमाश पिछले हिस्से से घर के आंगन में आकर एक कमरे का दरवाजा खटखटाने लगे।
प्रभाकर की पत्नी दीपिका और पुत्र अभिषेक ही घर में थे। दीपिका ने दरवाजा खोला तो लाल टी शर्ट पहले और मुंह पर गमछा बांधे हुए दो लोगों ने उनके चेहरे पर स्प्रे छिड़क दिया। इससे महिला बेहाश हो गई। घर में घुसे बदमाशों ने अलमारी से सोने की हार, चार चूड़ी, तीन-बाली, सोने के तीन चैन, चार अंगूठी, मंगल सूत्र और पैजनी चुरा ले गए। इनकी कुल कीमत दस लाख बताई जा रही है।
भोर में अभिषेक की नींद खुली तो घर में काफी अंधेरा था। टाॅर्च टार्च जलाकर देखा तो घर का सामान बिखरा था और मां दीपिका जमीन पर गिरी हुई थी। इसके बाद बगल के कमरे में चाचा रमेश को जगाया तब जाकर पता चला कि घर में चोरी हुई है। दीपिका को नीजी चिकित्सालय लाया गया। सुबह आठ बजे होश आने पर उसने पूरी घटना की जानकारी दी। वहीं, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जासूसी कुतिया और फाॅरेंसिक टीम ने पड़ताल की। वहीं, प्रभाकर पाण्डेय ने घटना की तहरीर दी है।