N/A
Total Visitor
32.3 C
Delhi
Tuesday, July 8, 2025

तेजस्वी को हर तरफ दिखता जंगलराज, पर बिहार में है मंगलराज! – अनिता चौधरी से खास बातचीत में शाहनवाज हुसैन का तीखा तंज

नई दिल्ली, 8 जुलाई 2025: बिहार में चुनावी माहौल अपने चरम पर है। सत्ताधारी दल जहां विकास के दावों और तोहफों की बौछार के साथ जनता को लुभाने में जुटा है, वहीं विपक्ष आक्रामक तेवर के साथ सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। गोपाल खेमका हत्याकांड ने इस सियासी जंग को और हवा दी है। एक आरोपी की गिरफ्तारी और एक के एनकाउंटर के बावजूद विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने बिहार बंद का ऐलान कर माहौल को और गर्म कर दिया है। इस मुद्दे पर देश की जानी-मानी पत्रकार अनिता चौधरी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन से तीखे सवाल किए, जिनके जवाबों ने बिहार की सियासत को और रोचक बना दिया।

बिहार में कानून का राज, अपराधी बख्शे नहीं गए

अनिता चौधरी ने गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर गरमाई राजनीति और बिहार बंद के ऐलान पर सवाल उठाया। जवाब में शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “बिहार में सुशासन है, कानून का राज है। ऐसी एक-दो घटनाएं अपवाद हो सकती हैं, लेकिन अपराधियों को बख्शा नहीं गया। एक को पकड़ा गया, एक का एनकाउंटर हुआ। जो लोग बिहार को ‘क्राइम कैपिटल’ कह रहे हैं, उनकी बोलती बंद हो गई है।” हुसैन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को बदनाम कर विपक्ष सिर्फ अपनी सियासी रोटियां सेंक रहा है।

बिहार में कानून का राज, अपराधी बख्शे नहीं गए

हुसैन ने बिहार की प्रगति का बखान करते हुए कहा कि राज्य में उद्योगों का जाल बिछ रहा है। पंडौल में टेक्सटाइल फैक्ट्री, बड़े-बड़े निवेश और रोजगार के अवसर इसका सबूत हैं। उन्होंने कहा, “बिहार में निवेशक आ रहे हैं, फैक्ट्रियां लग रही हैं, रोजगार बढ़ रहा है। लेकिन कुछ लोग अपनी सियासत चमकाने के लिए बिहार को बदनाम कर रहे हैं।” हुसैन ने दावा किया कि बिहार बंद का विपक्षी दलों का ऐलान जनता के बीच कोई असर नहीं दिखाएगा, क्योंकि “बिहार की जनता नीतीश कुमार के साथ है।”

35% महिलाओं को आरक्षण: गेम चेंजर योजना”

महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण को हुसैन ने गेम चेंजर बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना बिहार की महिलाओं को सशक्त बनाएगी। विपक्ष के इस कदम को “शिगूफा” कहने पर हुसैन ने पलटवार करते हुए कहा, “विपक्ष के पास न तो महिलाओं के लिए कोई योजना है और न ही युवाओं के लिए। वे सिर्फ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

फर्जी वोटरों को हटाने की प्रक्रिया पर विवाद

वोटर लिस्ट सत्यापन को लेकर भी विपक्ष के बिहार बंद के ऐलान पर हुसैन ने कहा कि इलेक्शन कमीशन का सर्वे फर्जी वोटरों को हटाकर साफ-सुथरी मतदाता सूची बनाने के लिए है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली में हारने के बाद विपक्ष इलेक्शन कमीशन को दोष देता है। वे जानते हैं कि नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए फिर से सत्ता में आ रहा है, इसलिए पहले से ही हंगामा मचा रहे हैं।”

जंगलराज नहीं, मंगलराज है

तेजस्वी यादव के “जंगलराज” वाले बयान पर हुसैन ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “तेजस्वी जंगलराज से निकले हैं, इसलिए उन्हें वही याद रहता है। बिहार में अब मंगलराज है। सड़क, बिजली, पानी, रोजगार—हर क्षेत्र में बिहार तरक्की कर रहा है।” हुसैन ने पीएम मोदी की 18 जुलाई को मोतिहारी में होने वाली यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी हर बार बिहार को कुछ नया तोहफा देते हैं। उन्होंने पटना एयरपोर्ट के कायाकल्प का उदाहरण देते हुए बिहार के विकास को रेखांकित किया।

महाराष्ट्र में हिंदी-भाषी विवाद पर बोले हुसैन

महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों के साथ मारपीट की घटनाओं पर हुसैन ने कहा, “मराठी भाषा का सम्मान है, लेकिन हिंदी बोलने वालों को मारना गलत है। कानून को हाथ में लेना दुर्भाग्यपूर्ण है।”

बता दें, बिहार में सियासी घमासान चरम पर है। एक तरफ सरकार विकास और सुशासन का दम भर रही है, तो दूसरी ओर विपक्ष जंगलराज का राग अलाप रहा है। शाहनवाज हुसैन के बयानों ने साफ कर दिया कि एनडीए बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है, और विपक्ष के हंगामे को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा। बिहार की जनता अब इस सियासी जंग में किसे चुनेगी, यह तो वक्त ही बताएगा।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »