नई दिल्ली, 8 जुलाई 2025: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अल्पसंख्यक अधिकारों को लेकर छिड़ी बहस में BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने जोरदार हस्तक्षेप किया। ओवैसी के बयान को “भड़काऊ” और “समाज को बांटने वाला” करार देते हुए चुग ने कहा कि यह भारत के संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान है।
चुग ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के तहत बिना भेदभाव के सभी को सुरक्षा और अधिकार दिए हैं, लेकिन ओवैसी जैसे नेता हर मुद्दे को सांप्रदायिक चश्मे से देखकर देश को तोड़ने की साजिश रचते हैं।”
यह विवाद तब शुरू हुआ जब रिजिजू ने दावा किया कि भारत में अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यकों से अधिक लाभ मिलता है। जवाब में ओवैसी ने रिजिजू को “अल्पसंख्यकों के खिलाफ मंत्री” करार देते हुए कहा कि भारतीय मुसलमान “नागरिक नहीं, बंधक” बन गए हैं।
चुग के इस तीखे हमले ने बहस को और गर्मा दिया है, और सोशल मीडिया पर यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बन गया है। क्या यह जंग और तेज होगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।