नई दिल्ली, 5 मार्च 2025, बुधवार। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है, उन्हें दिल्ली के शीश महल का तानाशाह और लूट का शहंशाह बताया है। चुग का आरोप है कि केजरीवाल पंजाब को लुटाने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं और पंजाब में लुटेरों का गैंग लेकर बैठ गए हैं।
चुग ने कहा कि जिन्होंने धोखाधड़ी और जालसाजी से दिल्ली के लोगों की जेब काटी, वे अब पंजाब के अफसरों को उपदेश दे रहे हैं। उन्होंने भगवंत मान से पूछा है कि केजरीवाल जो न तो विधायक हैं और न ही सांसद, ऐसे व्यक्ति के लिए पंजाब सरकार ने होशियारपुर में 100 गाड़ियों का काफिला कैसे लगवा दिया।
चुग का आरोप है कि केजरीवाल को शीशमहल में रहने की आदत पड़ गई है और वे पंजाब में वीवीआईपी सुविधा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान की सरकार इतनी नीचे गिर गई है कि पंजाब के संसाधनों को एक व्यक्ति की खातिरदारी में उड़ा देंगे। चुग ने यह भी कहा कि दिल्ली तो बस झांकी थी, पंजाब में भी झाड़ू साफ होगी।