पंजाब में बीजेपी की नई रणनीति: युवा चेहरों के साथ सियासी मैदान में दमखम
नई दिल्ली, 6 जुलाई 2025, रविवार: पंजाब की सियासत में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक नया अध्याय शुरू करने की तैयारी में है। युवा शक्ति को जोड़कर और नए चेहरों को सामने लाकर बीजेपी पंजाब में अपनी जड़ें मजबूत करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। हाल ही में, वरिष्ठ पत्रकार अनिता चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग के साथ एक खास बातचीत में इस रणनीति को समझने की कोशिश की, जिसमें पंजाब की मौजूदा स्थिति, बीजेपी की योजनाएं और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रदर्शन पर तीखी चर्चा हुई।
विराट कांत: बीजेपी का नया युवा चेहरा
बातचीत का एक प्रमुख बिंदु था पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय कृष्णकांत के पोते विराट कांत का बीजेपी में शामिल होना। दिल्ली में आयोजित एक समारोह में पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ और तरुण चुग की मौजूदगी में विराट ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अनिता चौधरी ने सवाल उठाया कि क्या विराट को पंजाब में बीजेपी का युवा चेहरा बनाने की तैयारी है? जवाब में तरुण चुग ने जोश के साथ कहा, “विराट कांत न केवल एक छात्र नेता हैं, बल्कि एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिसकी चार पीढ़ियों ने देश सेवा में योगदान दिया है। उनके दादा कृष्णकांत जी, जो उपराष्ट्रपति रहे, ने आपातकाल के खिलाफ बुलंद आवाज उठाई थी। उनके परदादा को पंजाब का गांधी कहा जाता था। स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आने वाले विराट पंजाब की सियासत में नया जोश लाएंगे और बीजेपी को और मजबूत करेंगे।”
पंजाब की बदहाली और आप सरकार पर हमला
तरुण चुग ने पंजाब की मौजूदा स्थिति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या आम आदमी पार्टी की, दोनों ने पंजाब के उद्योग, व्यापार और अन्य सेक्टरों को हाशिए पर धकेल दिया है। खास तौर पर आप सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी को उन्होंने “पंजाब को लूटने का षड्यंत्र” करार दिया। चुग ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में यह नीति “दिन दहाड़े डकैती” से कम नहीं है, जिसके तहत 75 हजार एकड़ उपजाऊ जमीन पर कब्जे की साजिश रची जा रही है। उन्होंने दावा किया कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की लोकतांत्रिक सरकार को “हाईजैक” कर लिया है और किसानों की जमीन हड़पने की योजना बनाई जा रही है। चुग ने जोर देकर कहा, “बीजेपी ऐसा होने नहीं देगी।”
नशामुक्त पंजाब का वादा: हकीकत या हवा-हवाई?
अनिता चौधरी ने आप सरकार के उन वादों पर भी सवाल उठाए, जिनके दम पर वह सत्ता में आई थी, खासकर ‘उड़ता पंजाब’ यानी नशामुक्ति और किसानों के मुद्दों पर। जवाब में चुग ने आप सरकार को “दिशाहीन” बताते हुए कहा कि नशे के बड़े माफियाओं को पकड़ने के बजाय छोटे-मोटे डीलरों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आप सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पंजाब का आम नागरिक आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। चुग ने इशारों में केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा, “दिल्ली का लुटेरा अब पंजाब में बैठकर सरकारी खजाना लूट रहा है।”
पंजाब में बीजेपी की नई उम्मीद
पंजाब में आप सरकार का ग्राफ लगातार गिर रहा है। नशामुक्ति और किसानों के मुद्दों पर आप के वादे खोखले साबित हो रहे हैं। ऐसे में बीजेपी अपनी रणनीति को तेज कर रही है। विराट कांत जैसे युवा और प्रभावशाली चेहरों को जोड़कर पार्टी न केवल युवाओं को आकर्षित करना चाहती है, बल्कि पंजाब की सियासत में एक नई ऊर्जा का संचार भी करना चाहती है। तरुण चुग ने विश्वास जताया कि बीजेपी ही पंजाब को मौजूदा संकट से निकाल सकती है।