पटना में कलेक्ट्रेट स्टाफ बेटे की हत्या हो गई है। 28 साल का सेंटी दीक्षित पटना में एडीएम के क्लर्क उमेश दीक्षित का बेटा था। पटना के पॉश इलाके कदमकुआं में काजीपुर स्थित अरविंद महिला कॉलेज कैंपस के पास हत्या मंगलवार की आधी रात हुई। सेंटी को 5 गोलियां मारी गईं। पुलिस के अनुसार पुराने विवाद में बबलू सहनी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। किसी के फोन पर घर से बाहर निकले सेंटी की हत्या वहीं करीब 500 मीटर दूर मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि में हुई। राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बारे में पुलिस बिहटा तक जांच कर रही है, क्योंकि सेंटी दीक्षित का मूल घर बिहटा थाना क्षेत्र के सदीसोपुर अंतर्गत दीछिचक गांव है।
सट्टेबाजी, मारपीट, रंगदारी केस से जुड़ा था सेंटीअबतक हासिल जानकारी के अनुसार सेंटी सट्टेबाजी के धंधे से जुड़ा था और इसी के कारण उसका कई युवकों से तनावपूर्ण रिश्ता रहता था। कदमकुआं थानाध्य्यक्ष विमलेन्दु कुमार ने बताया कि मृतक सेंटी और आरोपी बबलू सहनी के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी। मंगलवार आधी रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसी क्रम में बबलू सहनी ने सेंटी पर दनादन गोलियां बरसा दीं। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि सेंटी पर मारपीट और रंगदारी के मामले भी दर्ज थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।