नई दिल्ली, 18 फरवरी 2025, मंगलवार। सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इल्लाहाबदिया को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने रणवीर के खिलाफ मुंबई, गुवाहाटी और जयपुर में दर्ज FIR पर गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने रणवीर की याचिका पर नोटिस जारी किया है।
रणवीर इल्लाहाबदिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर महाराष्ट्र, असम और राजस्थान में दर्ज FIR को जोड़ने और गिरफ्तारी से संरक्षण दिए जाने की मांग की थी।
कोर्ट ने कहा है कि रणवीर को जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, वह जांच में शामिल होगा और उसकी गिरफ्तारी पर रोक सिर्फ इस शर्त पर लगाई गई है कि रणवीर जांच में सहयोग करेगा।
इसके अलावा, रणवीर को बिना कोर्ट की इजाजत के देश से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है और उन्हें अपना पासपोर्ट पुलिस स्टेशन में जमा करना होगा।
फिलहाल, रणवीर और उनके साथी इंडिया गॉट टैलेंट शो नहीं करेंगे।