नई दिल्ली, 5 मार्च 2025, बुधवार। उत्तराखंड के 20 किसान कर्नाटक और महाराष्ट्र में अध्ययन के लिए भ्रमण पर गए हैं। उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इन किसानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह दल तीन दिवसीय अध्ययन भ्रमण पर रहेगा और दो राज्यों के सहकारिता, बागवानी, मत्स्य, दुग्ध, बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का गहन अध्ययन करेगा।
इन किसानों का दल उत्तराखंड के 13 जिलों से चुना गया है और वे दिल्ली तक सड़क मार्ग से और दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्य पहुंचेंगे। अध्ययन भ्रमण के बाद, ये किसान अपने जिलों में गोष्टी के माध्यम से अन्य किसानों को प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि पिछले वर्ष भी सहकारिता विभाग के द्वारा गुजरात और हिमाचल राज्य भ्रमण पर कृषकों को भेजा गया था और भ्रमण के पश्चात सभी किसानों ने मास्टर ट्रेनर के रूप में अच्छा कार्य किया है।