मुंबई, 7 नवंबर 2024, गुरुवार। महाराष्ट्र के संभाजीनगर में AIMIM सुप्रीमो असद्दुदीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर पलटवार किया है। अकबरुद्दीन ने योगी के नारे के मुकाबले में इत्तेहाद का नारा लगाया है और मुसलमानों से एकजुट होकर उनकी पार्टी को वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश में मजहब के नाम पर नफरत की सियासत हो रही है और मॉब लिंचिंग, बीफ, घर वापसी, टोपी और दाढ़ी के नाम पर ‘काटा’ जा रहा है।
अकबरुद्दीन ने आगे कहा, “बंटोगे तो कटोगे से लोगों को कई एतराज है। लेकिन मैं ये कहूंगा कि बीफ के नाम पर, मॉब लिंचिंग और घर वापसी के नाम पर, टोपी पहनने के नाम पर, दाढ़ी रखने के नाम पर तो तुम बांट रहे हो। क्या इससे मुल्क कमजोर नहीं हो रहा है? मुसलमानों और हिंदुओं को लड़ाना क्या देश को बांटना नहीं है?” उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी और योगी के लिए हिंदुस्तान जितना उनका है, उतना ही उनका भी है।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बार-बार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को आसमान में सिर्फ ‘पतंग ही पतंग’ होगी, जो कि AIMIM का चुनाव चिह्न है और 20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान है।