नई दिल्ली, 25 दिसंबर 2024, बुधवार। कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर तक रोपवे के विरोध में हड़ताल की घोषणा की गई है। यह हड़ताल पोनीवालों, दुकानदारों और अन्य मालिकों द्वारा की जा रही है, जो माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में प्रस्तावित रोपवे परियोजना के विरोध में हैं।
श्री माता वैष्णोदेवी संघर्ष समिति ने हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा कि बंद के दौरान कटरा में सभी गतिविधियां निलंबित रहेंगी। समिति के एक प्रवक्ता ने रोपवे परियोजना के खिलाफ हड़ताल को कटरा के सभी निवासियों से सफल बनाने की अपील की है।
माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अर्धकुमारी तक बड़ी संख्या में दुकानें हैं, जिससे दुकानदारों की रोजी रोटी जुड़ी है। अगर रोपवे की सुविधा शुरू होती है, तो सड़क मार्ग पर पड़ने वाले दुकानदारों का धंधा मंदा हो जाएगा और खरीददारी में काफी हद तक कमी आएगी, जिसका सीधा असर उन दुकानदारों की रोजी रोटी पर पड़ेगा।
इसलिए, दुकानदारों ने इस परियोजना के खिलाफ लामबंद होकर हड़ताल की घोषणा की है। यह हड़ताल 72 घंटे तक चलेगी और इसका मकसद रोपवे परियोजना को रद्द करना है।