नई दिल्ली, 21 जनवरी 2025, मंगलवार। विदेश मंत्री एस जयशंकर और जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने सोमवार को वाशिंगटन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और व्यापार के क्षेत्रों में भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।
इस बैठक के दौरान, दोनों विदेश मंत्रियों ने 2025-26 को ‘भारत-जापान विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का वर्ष’ घोषित करने का निर्णय लिया। यह घोषणा दोनों देशों के बीच विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक में दोनों मंत्रियों ने राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक, तकनीकी और लोगों के बीच आपसी संपर्क सहित द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने रणनीतिक संवाद और विदेश एवं रक्षा मंत्रियों की टू प्लस टू वार्ता सहित लगातार संवाद के माध्यम से रणनीतिक वार्ता बनाए रखने पर भी सहमति व्यक्त की।
जयशंकर ने जापान के विदेश मंत्री इवाया को भारत आने का निमंत्रण भी दिया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि जयशंकर-इवाया की बैठक ने आपसी विश्वास, साझा मूल्यों और क्षेत्रीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर भारत और जापान के बीच स्थायी मित्रता को मजबूत किया है।