प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा ने बृहस्पतिवार को बुलेट रानी के नाम से मशहूर मां राज लक्ष्मी का स्वागत किया। माई वोट फॉर मोदी संकल्प के साथ तमिलनाडु से बुलेट से यात्रा शुरू कर लक्ष्मी दिल्ली आईं हैं। वे 15 राज्यों से गुजरते हुए कुल 21000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी हैं और यात्रा के 65वें दिन प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचीं।
बुलेट रानी ने बताया कि वोट फॉर मोदी, वोट फॉर नेशन के साथ यात्रा शुरू की थी। ऐसा लगता है कि 21000 किलोमीटर की यात्रा की थकान दिल्ली पहुंचते खत्म हो गई है। देश का भविष्य मोदी के हाथों में ही सुरक्षित है, इसलिए हमने देश के सभी लोगों से आग्रह किया है कि एक अखंड भारत के लिए इस बार 400 पार के नारे को सच कर दिखाएं।
मतदाताओं से अपील की है कि घर से निकलें और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को वोट करें। इस मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर त्यागी ने कहा कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण बुलेट रानी हैं।