N/A
Total Visitor
32.3 C
Delhi
Tuesday, July 8, 2025

स्टालिन ने भाजपा पर साधा निशाना, कहां- पिछले नौ वर्षों में भाजपा शासन ने केवल लोगों को दिया दुख

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने रविवार को पार्टी की एक बैठक में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का भ्रष्ट चेहरा जनता के सामने उजागर होना चाहिए। स्टालिन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनावों में भारत गठबंधन की जीत होनी चाहिए, इसके लिए आप सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी। बैठक में स्टालिन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में भाजपा शासन ने केवल लोगों को दुख दिया है।

सांविधानिक पदों पर बैठे लोगों को सभी धर्मों का करना चाहिए सम्मान : मेघवाल
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर चल रही बहस के बीच केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को कहा कि सांविधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी धर्म का अपमान करना, संविधान का अनादर करने जैसा है। भाजपा नेता ने कहा कि हम विपक्ष से पूछना चाहते हैं कि क्या वह केसी वेणुगोपाल, कार्ति चिदंबरम और प्रियांक खरगे के बयानों से सहमत है? उन्होंने कहा कि सनातन धर्म’ का अपमान क्यों? इसका मतलब है कि वे लोग संविधान के भी खिलाफ हैं। डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ है। इसे खत्म किया जाना चाहिए। दो सितंबर को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना, मलेरिया व डेंगू से की थी। 

खराब मौसम के कारण एयर शो रद्द होने से लोगों को मायूसी
वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम की ओर से निर्धारित कलाबाजी वाले कार्यक्रम को खराब मौसम के कारण रद्द किए जाने से लोगों को भारी निराशा हुई। कार्यक्रम जयपुर के जल महल में होना था, जिसे देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे। एयर शो के समापन समारोह पर यह कार्यक्रम होना था, जिसके लिए दक्षिण पश्चिमी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू और कई अन्य अतिथि भी उपस्थित थे।

बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर पकड़ा हथियार तस्कर
भारत-बांग्लादेश सीमा पर उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ ने  एक और तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अली मंडल के रूप में हुई है। बांग्लादेश सीमा पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत 68 बटालियन की सीमा चौकी माइसिमपुर पर बीएसएफ के सैनिकों ने 16 सितंबर को 1 देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन और अन्य हथियारों के साथ एक तस्कर को पकड़ा। वह अवैध हथियार तस्करी में लगा हुआ था।

पीओपी से बनी गणेश मूर्तियों की बिक्री पर रोक नहीं
मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै खंडपीठ ने प्रशासन को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संशोधित दिशानिर्देशों के आधार पर प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी गणेश मूर्तियों की बिक्री को नहीं रोकने का निर्देश दिया है। पीठ ने कहा कि जल निकायों में प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) युक्त मूर्तियों के विसर्जन की अनुमति नहीं दी जा सकती है, लेकिन अधिकारी उनकी बिक्री को नहीं रोक सकते। गणेश मूर्ति निर्माताओं और विक्रेताओं को पर्यावरण मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए पिछले कुछ दिनों से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

सेना प्रमुख मनोज पांडे ने भुज का दौरा कर लिया तैयारियों का जायजा
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रण और क्रीक सेक्टर में परिचालन तैयारियों और क्षमता विकास की समीक्षा के लिए भुज सैन्य स्टेशन का दौरा किया। भारतीय सेना ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि यात्रा के दौरान, भारतीय सेना के जनरल मनोज पांडे ने भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना, बीएसएफ और भारतीय तटरक्षक बल के सैनिकों के साथ बातचीत की। कच्छ क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण इलाके और जटिल स्थितियों में काम करने वाले सैनिकों की उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सराहना की।

समुद्री प्रदूषण के समाधान के लिए भारतीय पोत की तैनाती
समुद्री प्रदूषण से संबंधित मुद्दों के समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए भारत ने तटरक्षक (आईसीजी) जहाज समुद्र प्रहरी को आसियान देशों में तैनात किया है। यह पोत 11 सितंबर से 4 अक्तूबर तक विदेशी तैनाती पर है। यह तैनाती समुद्री प्रदूषण से निपटने के लिए भारत की आसियान पहल का हिस्सा है। इस जहाज पर एक चेतक हेलिकॉप्टर भी तैनात है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आसिया रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान और पिछले साल नवंबर में कंबोडिया की बैठक में भी इस पहल की घोषणा की थी। अधिकारियों ने बताया कि अपनी तैनाती के दौरान यह जहाज बैंकॉक, हो चि मिन्ह सिटी और जकार्ता में बंदरगाहों पर ठहरेगा।

दोहरी डिग्री के मुद्दे पर चर्चा करने भारत पहुंचा ब्रिटेन के विवि का प्रतिनिधिमंडल
उच्च शिक्षा संस्थानों के अंतरराष्ट्रीयकरण, दोहरी डिग्री और अनुसंधान सहयोग पर चर्चा के लिए ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों और शिक्षा नेताओं का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचा। ब्रिटिश शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, व्यापार और व्यापार विभाग की समन्वित प्रतिनिधिमंडल में यूके के 31 उच्च शिक्षा संस्थानों और निकायों के प्रतिनिधि शामिल हैं। वे विभिन्न भारतीय विश्वविद्यालयों के अलावा दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद एवं चेन्नई और राज्य एवं केंद्र सरकार के निकायों के प्रमुख अधिकारियों से मिलेंगे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य 18 और 19 सितंबर को दिल्ली में भारत-ब्रिटेन उच्च शिक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान दोनों देशों के संस्थानों के बीच अंतरराष्ट्रीय एजुकेशन और उच्च शिक्षा में साझेदारी पर चर्चा होगी।

डीजल की बिक्री घटी, पेट्रोल में तेजी
देश में डीजल की बिक्री सितंबर के पहले पखवाड़े में सालाना आधार पर 5.8 फीसदी घटकर 27.2 लाख टन रह गई। बारिश के कारण मांग घटने और देश के कुछ हिस्सों में औद्योगिक गतिविधियां धीमी होने से इसकी मांग लगातार दूसरे माह घटी है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के आंकड़ों के मुताबिक, एक से 15 सितंबर के बीच पेट्रोल की मांग सालाना आधार पर 1.2 फीसदी बढ़कर 13 लाख टन पहुंच गई। रसोई गैस या एलपीजी की बिक्री 10.2 फीसदी बढ़कर 13.6 लाख टन पहुंच गई। 

खतरे से निपटने को छोटी कंपनियां भी ले रहीं सॉफ्टवेयर की सहायता
तेजी से बढ़ रहे डिजिटल प्रसार के बीच अब छोटी कंपनियों को भी खतरे का डर सता रहा है। ऐसे में छोटी कंपनियां भी उन सॉफ्टवेयर की मदद ले रही हैं, जो उन्हें इन खतरों से बचा सके। एक अरब डॉलर वाली जोहो कॉरपोरेशन के इंजीनियरिंग प्रमुख शैलेष डेवी ने बताया कि छोटी कंपनियों को सॉफ्टवेयर से बहुत मदद मिलेगी। मैनेजइंजन इस तरह की कंपनियों के लिए एक बेहतर टेक सॉल्यूशन उपलब्ध कराता है। मैनेजइंजन के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है। डेवी कहते हैं कि राजस्व के मामले में भारत मैनेजइंजन का तीसरा बड़ा बाजार है। जोहो के दस करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। 

newsaddaindia6
newsaddaindia6
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »